राजधानी दिल्ली में बीती रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, इतने लोगो ने गंवाई जान

नई दिल्ली : गर्मी की शुरुआत होते ही राजधानी में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं. पुलिस आधिकारी भी मौके पर पहुंत घटना क्रम की सिलसिलेवार तरिके से जांच कर रहे हैं.

फायर कंट्रोल रूम को देर रात एक बजे के आसपास यमुनापार के गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 13 गाड़ियां भेजी गईं. लगभग 65 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग की घटना में लगभग 30 से 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. जब आग बुझाने के बाद तलाशी ली गई, तो सात जली हुई डेड बॉडी अंदर से मिली, जिसमें चार पुरुष और तीन मासूम लड़कियां हैं. मृतकों के शव को पास के जीटीबी अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है. मरने वालों में 35 वर्षीय बबलू, 12 वर्षीय शहंशाह, 18 वर्षीय रंजीत, 16 वर्षीय रेशमा, 22 वर्षीय प्रियंका, 13 वर्षीय रोशन और 9 वर्षीय दीपिका शामिल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के पास ही एक टायर फैक्टरी स्थित है. बीती रात उस टायर फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वह भड़क कर झुग्गियों तक पहुंच गयी, जहां इस खौफनाक घटना घटित हुई. आग में पीड़ित परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें