-दैनिक भास्कर डिजिटल सेवा-
दीपक सोलंकी
फिरोजाबादIथाना नारखी क्षेत्र के गौछ चौकी के समीप फ़िरोज़ाबाद फरिहा मार्ग पर बीती रात चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक परचून का सामान लेकर जा रहा था । अचानक लगी आग को देखकर ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। ट्रक आगरा से फरिहा सामान लेकर जा रहा था । जिसमे परचून का सारा सामान जलकर खाक हो गया,करीब 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है।घटना रात्रि करीब 3:00 बजे की बताई जा रही । इस दौरान काफी लोगों की भीड़ लग गई। ट्रक न्यू आगरा ट्रांसपोर्ट आगरा से फरिहा डेली सर्विस पर जा रहा था।
खबरें और भी हैं...
मैग्नम ओपस प्ले “हमारे राम” के नाट्य मंचन की प्रस्तुति लखनऊ में की जाएगी
उत्तरप्रदेश, लखनऊ