पिस्टल से खेल खेल में दोस्त को लगी गोली

पुलिस ने पिस्टल के साथ दोस्त को किया गिरफ्तार

एमजे चौधरी
गाजियाबाद।
मसूरी थाना इलाके के डासना सरकारी हॉस्पिटल में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक दूसरे युवक को गोली लगा हुआ हॉस्पिटल में लाया गया। इस मामले में डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक गोली युवक के पेट में ही फंसी हुई थी। लिहाजा घायल युवक को डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार बता दें की डासना में गोली लगे हुए एक युवक को लेकर एक युवक पहुंचा। जब डॉक्टर ने उससे पूछताछ की तो उसने डॉक्टर को बरगलाते हुए कहा कि दोनों कन्नौजा रोड पर दोनों युवक खड़े थे कि 4 लोगों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सैफ पुत्र रसीद निवासी तारापुरी मेरठ बताया। घायल युवक के पेट में गोली फसी हुई थी। डॉक्टर द्वारा घायल युवक को गाजियाबाद एमएमजी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने घायल के साथी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरशद पुत्र शरीफ निवासी रशीद नगर मेरठ बताया। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बरगलाते हुए कहा कि वह कन्नौजा रोड पर खड़े हुए थे। तभी चार लोगों ने उन्हें लूट कर उनको गोली मार दी। उनकी बातों पर पुलिस को शक हुआ। कड़ी पूछताछ की तो घायल के साथी अरशद ने पुलिस को सच-सच बताते हुए कहा कि दोनों ही युवक मेरठ के रहने वाले हैं और हसीन दिल्ली के एक युवक से मिलने के लिए गाजियाबाद के कनौजा में आए थे। कन्नौजा में हसीन की बुआ की दूध की डेरी है। हसीन के पास एक पिस्टल थी। पिस्टल को लेकर हम चलाने का प्रयास कर रहे थे। तभी गोली चल गई और सैफ को जा लगी। पुलिस ने घायल युवक को दिल्ली भर्ती करा कर उसके साथी अरशद से पूछताछ में जुटी हुई दिखाई दे रही है। वही पिस्टल लेकर फरार हुआ उनका साथी हसीन की पुलिस तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। ए एस पी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगे युवक के मामले में उसके दोस्त अरशद पुत्र जरीफ निवासी मेरठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात को बोलते हुए कहा कि साहब हम दोनों पिस्टल को कोक कर रहे थे। इसी बीच पिस्टल से गोली चल कर शोएब उर्फ सैफ लग गई। मैं डर के मारे शोएब को लेकर सरकारी अस्पताल डासना पहुंचा और पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बता दी। पूछताछ में आरोपी के कब्जे से खेत में छुपाई गई पिस्टल को बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक