
ब्लूईधुस, महराजगंज। शिवपुर नंदना स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय लक्ष्मीपुर एकड़ंगा, आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा एक भव्य निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी नितिन मिश्रा, फार्मासिस्ट हरेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद यादव, प्रद्युम्न चौरसिया एवं योग प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह सहित सभी चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
चिकित्सा शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच व परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकों द्वारा न केवल रोगियों का उपचार किया गया, बल्कि आगामी ऋतु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। विशेष रूप से बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ ने बच्चों और अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ दीं। विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण इस शिविर का हिस्सा बने और नई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। बच्चों को चिकनपॉक्स एवं स्केबीज जैसी बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए भी उपयोगी सलाह दी गई।
शिविर में उपस्थित शिक्षकगण: ब्रह्मानंद गुप्त, इंद्रेश यादव, सीमा मौर्य, स्वतंत्र मौर्य, प्रतिभा पटेल, मंजू यादव, मेपल श्याम पटेल मौजूद रहे।