भास्कर समाचार सेवा
कासगंज/अमांपुर। कस्बा में भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे और आकर्षित झांकियों के साथ नगर में बड़े धूमधाम से निकाली गयी। कालेज रोड पर स्थित श्री ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में सुबह हवन यज्ञ व परशुराम चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य पंडित गुड्डू पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन यज्ञ में आहूती देकर सुख शांति की कामना की। व प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही कस्बे में जगह-जगह व्याऊ लगाकर शर्बत वितरण किया गया। वही सांय 5 बजे से कालेज रोड पर स्थित देवी मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में काली अखाड़ा, बजरंगबली, दुर्गा मां, राधाकृष्ण, रामदरबार, महाकालेश्वर की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। श्री परशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा, सजीव शर्मा, प्रदीप रघुनंदन, बृजेश मिश्रा ने फीता काटकर व भगवान परशुराम के स्वरूप का पूजन व आरती कर किया। शोभायात्रा से पूर्व श्री परशुराम शोभायात्रा कमेटी के पदाधिकारी राकेश पाराशर, शिवकुमार भारद्वाज, हेमंत दीक्षित, चेयरमैन चांद अली, धीरज गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, गौरव मिश्रा के द्वारा मुख्य अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत सम्मान किया गया। शोभायात्रा कालेज रोड पर स्थित प्राचीन देवी मदद से प्रारंभ होकर बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मण्डी, शास्त्री नगर, भ्रमण करते हुए देर रात श्री रामजानकी मंदिर परिसर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में दर्जन भर झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। बैंड बाजों की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे। बीच-बीच भगवान श्री परशुराम, श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तमय बन रहा था। भगवान श्री परशुराम के गगन भेदी जयकारों से गूज उठा कस्बा। इस मौके पर राकेश पाराशर, शिवकुमार भारद्वाज, बिजेश वशिष्ट, हरिकिशोर मिश्रा, रामनरायन मित्तल, चेयरमैन चांद अली, लक्ष्मण सिंह ओपरेटर, समाजसेवी धीरज गुप्ता, हरिओम गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, रामखिलाड़ी उपाध्याय, जितेंद्र भारद्वाज, सुनील गुप्ता, हेमंत दीक्षित, अभिजात द्विवेदी, दिव्या शर्मा, तरूण शर्मा, हरिनंदन पंजौरी, आचार्य विश्वनाथ वशिष्ट, पंकज पाराशर, आकाश गुप्ता सर्राफ, राघव वशिष्ट, राजेश भारद्वाज, अनुज दीक्षित, सप्पू भारद्वाज, विजेन्द्र भारद्वाज, प्रमोद कुमार राघे, विधाराम शर्मा, जितेंद्र पांडेय, सुधीर शर्मा, विवेक वशिष्ट, दुर्गेश दुबे, राजीव शर्मा, सुधीर मिश्रा, आदेश मिश्रा, अमित भारद्वाज, अनिल मिश्रा, प्रदीप वशिष्ट, मानवेंद्र वशिष्ट, बिजेश शर्मा, राजा वशिष्ट, सौरव वशिष्ट, दीपक जोशी, भानू पचौरी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर
जालौन: उरई मेडिकल कॉलेज को मिली एमडी की 22 सीटें
जालौन, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर