
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। ब्रह्मण शक्ति पुँज संयुक्त मोर्चा इटावा की बैठक श्री विश्वनाथ दुबे की अध्यक्षता में मधुवन वाटिका इटावा में संपन्न हुई l संचालन मयंक विधौलिया ने किया l बैठक में सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गए l बैठक में संयोजक श्री हरिकिशोर तिवारी की उपस्थिति में सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर 22 अप्रैल को जसबंतनगर में विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी l बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में एक साथ जसबंतनगर चलने का संकल्प लिया l बैठक सभी संगठनों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित रहे सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी l बैठक में प्रमुख रूप से ब्रह्मण स्वाभिमान समिति जसबंतनगर के संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार पांडेय, ओम ब्राहमण महासभा के मेजर पांडेय, परशुराम सेवा समिति के संरक्षक अनिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, महामन्त्री जयशिव मिश्रा, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के संजय दुबे एड., राजकुमार मिश्रा, सर्व ब्राहमण महासभा के वाचस्पति द्विवेदी, राष्ट्रीय ब्राहमण महासंघ के राजीव कुमार चौधरी एड., मोहित दुबे एड., संजीव चतुर्वेदी, मनीष मतवाला, डॉ.व्यास चतुर्वेदी, राजीव मिश्रा, प्रभात दुबे, सतेंद्र तिवारी, तरुण दुबे आदि विप्रजन उपस्थित रहे l