भास्कर न्यूज ब्यूरो
गुरूग्राम। उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (चिंतन बैठक) में शामिल होने जा रहे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का द्रोण नगरी गुरुग्राम में भव्य स्वागत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए राहुल गांधी ट्रेन से गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर उतर गए और उनसे मुलाकात करने के बाद ही चिंतन शिविर के लिए रवाना हुए। गुड़गांव कांग्रेस इकाई के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साथ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज डाबर युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव अपनी अपनी टीम के साथ राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंचे। राहुल गांधी ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को पता लगा कि राहुल गांधी राजस्थान जाने के दौरान गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रुकेंगे यह जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और राहुल गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भव्य स्वागत किया । सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राहुल गांधी को गुरुग्राम में भी जल्द बड़ा कार्यक्रम करने का निमंत्रण दिया है। वहीं वर्धन यादव का कहना है कि आज हरियाणा ही नहीं पूरे देश को राहुल गांधी जैसे पढ़े लिखे और युवा नेता की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पार्टी सत्ता में वापसी और नरेंद्र मोदी जैसी बड़ी चुनौती से निपटने की रणनीति पर चिंतन-मनन करेगी। जिसमें राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग उठ सकती है।