शादी से पहले उजड़ा घर…मैनपुरी में दंपती की निर्मम हत्या से सनसनी…जबड़े और सिर में मारी गोली

जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव फूलापुर में हुए दिल दहला देने वाले डबल मर्डर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। साधारण किसान महेश चंद्र शाक्य (52) और उनकी पत्नी अनीता देवी (49) की बदमाशों ने सोते समय बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली महेश चंद्र के जबड़े में फंसी मिली, जबकि अनीता देवी के सिर से गोली आर-पार हो गई। दोनों को मारने में महज कुछ सेकंड का ही अंतर रहा होगा।

पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव में जब दंपती के शव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मातमी माहौल में पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे ललित ने कांपते हाथों से माता-पिता को मुखाग्नि दी। चिता की आग ठंडी होने तक दोनों बेटे वहीं बैठे रहे—फूट-फूटकर रोते हुए।

शादी से पहले उजड़ा घर

18 फरवरी को छोटे बेटे अंकित की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने ऐसा कहर बरपाया कि खुशियों का घर मौत के सन्नाटे में बदल गया। वारदात के वक्त घर में महेश चंद्र और अनीता देवी ही मौजूद थे। बीते मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई, तो गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि शादी के लिए बनवाए गए लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूट ले जाई गई।

सोते समय सिर के बेहद करीब से मारी गई गोलियां

तीन सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि हत्या 315 बोर के तमंचे से की गई। दोनों को कनपटी के बेहद करीब से गोली मारी गई। अनीता देवी के शरीर पर किसी अन्य तरह की चोट के निशान नहीं मिले, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि दंपती गहरी नींद में थे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम मंगलवार रात करीब 9 बजे हुआ और मौत इससे 18–20 घंटे पहले हो चुकी थी।

पुरानी चोरी और डर की दहशत

ग्रामीणों के अनुसार, करीब चार साल पहले महेश चंद्र के घर में नकब लगाकर चोरी की कोशिश हुई थी। एक डिब्बे में रखे 1.50 लाख रुपये और जेवर चोर पीछे खेत में फेंक गए थे, जो बाद में मिल गए थे। एक महीने पहले भी चोरी की नाकाम कोशिश हुई थी—चोर बेलचा छोड़कर भागे थे। इसी डर से महेश चंद्र ने घर की बाउंड्री ऊंची करवाई थी और छत पर भी सुरक्षा बढ़ाई थी। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि सारी सावधानियां बेकार साबित हुईं।

शव ले जाते वक्त पुलिस से नोकझोंक, वीडियो वायरल

शवों को मोर्चरी ले जाते समय पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीओ अजय सिंह चौहान समेत पुलिसकर्मी लोगों को रोकते नजर आए। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया।

तीन टीमें जांच में जुटीं, जल्द खुलासे का दावा

एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन में तीन पुलिस टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय भी गांव पहुंचे और एसपी गणेश प्रसाद साहा को कड़े निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही इस सनसनीखेज डबल मर्डर का पर्दाफाश किया जाएगा।

तीन बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया

महेश चंद्र और अनीता देवी की मौत के बाद उनके दो बेटे और एक बेटी बेसहारा हो गए हैं। बेटी आरती बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही थी। बच्चों के सवाल एक ही हैं— “हमारे मां-बाप को किसने और क्यों मारा?”

फूलापुर गांव में आज भी सन्नाटा पसरा है। हर घर में गम है, हर आंख नम है—और एक ही सवाल गूंज रहा है क्या मासूमों को इंसाफ मिलेगा?

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 81 = 89
Powered by MathCaptcha