इश्क में कत्ल की खौफनाक साजिश : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का रेत दिया गला, इस तरह हुआ हत्या का खुलासा

  • धारदार हथियार से युवक की हत्या का मामला,
  • पत्नी व प्रेमी अभियुक्त गिरफ्तार।
  • पीजीआई पुलिस ने कुछ ही घण्टों में किया गया खुलासा ।
  • हत्या करने वाले अभियुक्त/अभियुक्ता पत्नी को किया गया गिरफ्तार, 1 चाकू व टी-शर्ट बरामद ।


पीजीआई, लखनऊ। मंगलवार देर शाम बाइक सवार युवक प्रदीप सिंह की चाकू से गला रेतकर हत्या की साजिश मृतक की पत्नी पूजा सिंह और उसके प्रेमी रामतीरथ मौर्या ने मिलकर रची थी।

पीजाआई थाना पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या की घटना का कुछ ही घण्टों में अनावरण करते हुए,हत्यारे रामतीर्थ मौर्या 32 वर्ष, पिता का नाम शेषनाथ मौर्या निवासी ग्राम हवेली, पोस्ट जमरवा, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी, हाल पता- संदीप पाल का किराये का मकान उतरठिया, थाना पीजीआई, लखनऊ को चिरैय्याबाग बस अड्डे से,और मृतक की पत्नी पूजा सिंह पत्नी प्रदीप सिंह परिहार पुत्री हरिशचन्द्र सिंह निवासिनी ग्राम अमौली ठाकुरान, थाना रूरा, जनपद कानपुर देहात उम्र 32 वर्ष, हाल पता-संदीप पाल का किराये का मकान उतरठिया, थाना पीजीआई, लखनऊ को वृन्दावन योजना मे ट्रामा सेन्टर एसजीपीजीआई से गिरफ्तार कर लिया।

रामतीर्थ मौर्या की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 1 चाकू व 1 टी-शर्ट, बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता लाखन सिंह ने पीजीआई पुलिस को पुत्र की हत्या हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी , जिसके आधार पर थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 45/2026, धारा-103(1)/61(2) बीएनएस बनाम पूजा सिंह व राम तीर्थ मौर्या के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त रामतीर्थ मौर्या से पूछताछ-

पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रामतीर्थ, संदीप पाल के किराये के मकान में पूजा सिंह के बगल में ही किराए पर रहता था।और कीटनाशक बेचने का काम करता है।वहीं रहते हुए पूजा सिंह से नजदीकियां बढ़ीं, तो आरोपी रामतीर्थ ने पूजा सिंह के पति प्रदीप सिंह से भी दोस्ती कर ली थी।

पूजा सिंह के आपसी संबंध ठीक नहीं थे –
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूजा सिंह (ए एन एम) का कोर्स किया हुआ है,निकट के ही राजधानी अस्पताल में काम करती थी। उसके पति प्रदीप सिंह के बीच में सम्बन्ध अच्छे नही थे। पूजा सिंह का पति शराब पीता था। जिस पर आपस में झगड़ा होता था। इसी बीच पूजा सिंह के पड़ोसी युवक अभियुक्त रामतीर्थ से संबंध हो गए, बात यहां तक बढ़ गई की पति को रास्ते से हटाने की बात हो गई।

मंगलवार को ही मृतक गांव से आया था –

पुलिस के मुताबिक पूजा सिंह ने पूछताछ में बताया कि प्रदीप सिंह गांव गया हुआ था। यहां वह अकेली रह रही थी। किसी तरह की रोक टोक नहीं थी,मंगलवार को ही उसने राम तीर्थ को बताया कि प्रदीप सिंह आज अपने घर कानपुर देहात से वापस आ रहा है, आज उसको रास्ते से हटा दो। फिर हम लोग अपना जीवन साथ साथ अच्छे से व्यतीत कर लेंगे।
पूजा के कहने पर ही रामतीर्थ ने प्रदीप सिंह परिहार को शाम को दारु पिलाकर जान से मार देने की योजना बनायी थी। मंगलवार शाम रामतीर्थ व प्रदीप प्लेटिना वाहन संख्या यूपी 32 KE 1918 से दारु पीने के लिए निकले थे। दारु पीने के बाद चिरैय्याबाग अण्डर पास के बगल सर्विस लेन पर प्रदीप सिंह प्लेटिना मोटरसाइकिल को चला रहा था, रामतीर्थ पीछे बैठा था, पूर्व से बनायी योजना के तहत रामतीर्थ ने अपनी जींस पैंण्ट में छिपा कर रखे हुए चाकू को निकाल कर प्रदीप सिहं का गला रेतकर हत्या कर दी।
जब कि घटना स्थल जो कि आरोपियों के आवास से बहुत दूर नहीं है, मौके पर पहुंची पूजा सिंह शव से लिपट कर रोने का नाटक करती रही,लोग द्रवित हो गए थे, लेकिन जब खुलासा हुआ तो सब स्तब्ध रह गए।

इश्क ने तबाह कर दिया परिवार –

वैवाहिक जीवन में रहकर इश्क ने दो परिवारों को तबाह कर दिया है।
मासूम अनाथ हो गए वृद्ध माता पिता का जीवन नर्क हो गया।अब इनपर तीन बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी है।
एसीपी ऋषभ यादव ने बताया कि प्रदीप सिंह और पूजा सिंह, के तीन बच्चे हैं,तान्या,पीहू, और रुद्र हैं। जो अपने बाबा दादी के पास कानपुर रहते हैं।प्रदीप सिंह भी कानपुर में रहकर काम करते थे , जब कि पूजा सिंह यहां अकेले ही रहती थी, और राजधानी अस्पताल में काम करती थी।प्रदीप सिंह कभी कभी यहां आता था,अभी वह कल ही कानपुर से आया था।वहीं आरोपी युवक राम तीर्थ,पत्नी अंजनी के साथ ही किराए से रहता है, इसके भी एक बेटा सुशांत ढाई साल का है।


अंधेरा देख उठाया खौफनाक कदम –

अंधेरे का फायदा उठाकर शहीद पथ सर्विस रोड पर आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला,
स्थानीय लोगों का कहना था कि न ही इस रोड पर स्ट्रीट लाइट जलती है, न ही पुलिस की गस्त होती है, इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है, कल की घटना इसका जीता जागता प्रमाण है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

16 − = 12
Powered by MathCaptcha