छतरपुर के एक गाँव के टेंट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी

छतरपुर के डेरा गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद गोदाम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए गोदाम से बाहर भागने का फैसला किया.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगीं. धुएं से इलाके में अंधेरा छा गया. आसपास के मकानों को भी लोगों ने खाली करा लिया.

आग लगने की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की. काफी देर तक आग पर काबू पाने में दमकलकर्मी नाकाम रहे. टेंट हाउस गोदाम में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि आग पर्दों वाले हिस्से में लगी थी.

जिसने देखते ही देखते सजावटी सामानों के साथ ही इलेक्ट्रिक सामानों को भी अपनी जद में ले लिया. हम लोग आग बुझाने में नाकाम हो गए तो बाहर निकल भागे. आग कैसे लगी इसके बारे में मजदूर कुछ भी नहीं बता सके.

फिलहाल मौके पर करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पता चला है कि इतने बड़े गोदाम में आग बुझाने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया था. फिलहाल दमकलकर्मी आग लगने के कारणों की पड़ताल करने में लगे हुए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक