लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ स्थित राजेंद्र गिरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खीरी लोकसभा सीट सांसद और भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में जनता का हुजूम उमड़ चुका था। जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से उद्घोष किया मानो जनता में एक नई स्फूर्ति भर गई हो। राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती को याद करते हुए उनके जीवन के बारे में बताते हुए उनका नमन किया।
जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि तीन चरण पूरे हो चुके हैं लगभग आधा चुनाव हो चुका है और अब चौथे चरण में आपकी बारी है जिसमें आप सभी को मतदान करना है और एक बार फिर से अबकी बार मोदी सरकार के वादे को पूरा करना है।जनता के उत्साह को देखते हुए बताया कि जनता इसलिए उत्साहित है क्योंकि जनता का कहना है कि जो राम को लाए हैं वह उनको लेंगे इसीलिए जनता भाजपा सरकार को चुनने के लिए उत्साहित है।
कांग्रेस और सपा नेताओं की बयान बाजी को लेकर योगी ने साधा निशाना
कांग्रेस के एक नेता को कपित बुद्धिजीवी बोलते हुए बताया कि उनका कहना है कि राम मंदिर बनना बेकार है। इसी प्रकार सपा के राष्ट्रीय महासचिव को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि उन्होंने भी राम मंदिर के निर्माण को व्यर्थ बताया। एक तरफ देश के विकास के साथ रामराज की अवधारणा वाले राम भक्त हैं तो दूसरी ओर देश को नुकसान पहुंचाने वाले रामद्रोही भी हैं। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जैसे पहले से ही राम मंदिर का विरोध चला आ रहा था वैसे ही आज के समय में भी राम मंदिर का विरोध चल रहा है ऐसे ही रामद्रोही राम का विरोध करते रहते हैं। सपा पर निशाना साधते हुए बोला कि सपा एक ओर राम भक्तों पर गोली चलाती थी और दूसरी तरफ राम मंदिर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर काशी में संकट मोचन मंदिर पर लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या की कचहरियों पर, सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे को वापिस लेने का प्रयास करती थी।
बाबा विश्वनाथ धाम की तर्ज पर छोटी काशी का होगा सुंदरीकरण
जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे अयोध्या अब नई अयोध्या बन गई है जहां लाखों लोग आते हैं। काशी विश्वनाथ धाम आज जगमगा रहा है ऐसे ही छोटी काशी बाबा गोकर्णनाथ की पावन धरती को इस सुंदरीकरण स्थल से जोड़ने का काम करने जा रहे हैं।
किसी को उजाड़ना नहीं बसाने का काम किया जाएगा
फोर लाइन कनेक्टिविटी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जब गोला नगर की छोटी-छोटी सड़के बड़े-बड़े फोर लाइन में बदलेंगे तो व्यापारी वर्ग हो या कोई भी वर्ग उसको पुनर्वास करके नगर का विकास किया जाएगा और यह काम सिर्फ राम भक्त ही कर पाएंगे राम विद्रोही नहीं कर पाएंगे।
सपा सरकार में लगता था कर्फ्यू
सपा सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए बताया कि सपा सरकार में तो दूसरे दिन दंगा होता था, कर्फ्यू लगता था व्यापारी हो या बेटी कोई भी सुरक्षित नहीं था, और यह सब जानता से छुपा नहीं और कांग्रेस सरकार में तो देश की सीमाओं में आए दिन घुसपैठ होता रहता था जिससे वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान नहीं बच पाया था। देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद सर चढ़कर बोल रहा था। देश में विकास कार्य ठप हो गए थे।
करोड़ों नागरिकों को मिली सुविधाएं
80 करोड लोगों को फ्री में राशन, 60 करोड लोगों को आयुष्मान भारत में 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का कवर, 50 करोड़ गरीबों के लिए जनधन अकाउंट, देश के अंदर 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 10 करोड़ गरीबों के घर में उज्जला योजना का सिलेंडर, 4 करोड़ गरीबों को मकान, जो कुछ मिला है मोदी जी ने दिलाया है। कांग्रेस और सपा सरकार में इन्हीं योजनाओं में बंदर बांटकर सेंध लगाते थे और गरीबों तक उनका हक नहीं मिल पाता था। इसी प्रकार देश में और बड़े-बड़े काम हाईवे और रेलवे निर्माण नहीं हो पता था जिसका अब जनता लाभ उठा रही हैं।
आतंक का खात्मा और सीमा सुरक्षा वाला ये है नया भारत
आतंकवाद का खात्मा और सीमा सुरक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आतंकवाद को खत्म करने वाला और सीमा सुरक्षा को बढ़ावा देने वाला नया भारत है। यह कहता है कि हम छेड़ेंगे भी नहीं और जो चढ़ेगा उसे छोड़ेंगे भी नहीं।
सपा को माफिया की मौत पर फातिया पढ़ने को लेकर घेरा
पूर्व सीएम पर कोई संवेदना नहीं माफिया की मौत पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा फतिया पढ़ने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घूरते हुए बोला कि पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा के किसी नेता के द्वारा कोई संवेदना व्यक्त नहीं की गई। दूसरी तरफ एक माफिया के मरने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष फातिया पढ़ने गए थे। विपक्षी पार्टियों के पास आम जनता के विकास के लिए कोई योजना नहीं है लेकिन माफिया और अपराधियों को अपने गले का हार बनकर पूरे प्रदेश को अराजकता की भट्टी में झोंकने के लिए काम करते थे।
विपक्ष का खाता नहीं खुलने देंगे : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और बताया कि विपक्ष का खाता नहीं खुलने देंगे और आपके वोट से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो देश में खुशहाली आएगी देश विकसित होगा। गरीब महिलाओं को सुविधा मिलेगी और एक आत्मनिर्भर भारत की स्थापना होगी।
गोला टाउन एरिया को स्मार्ट टाउन एरिया के रूप में स्थापित करने का होगा कार्य।
रंगदारी लेने वालों के लिए खुला रहेगा जहन्नुम का रास्ता
गोला नगर के विकास को लेकर बताया कि चौड़ी सड़कों का जब निर्माण होगा तो स्ट्रीट वेंडर या पटरी दुकानदारों को पुनर्वास किया जाएगा और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाएगा कि उनसे किसी भी प्रकार की रंगदारी नहीं की जाए अगर की गई तो उनके लिए जहन्नुम का रास्ता भी खुला रहेगा।
युवाओं को टेबलेट देकर स्मार्ट बनाने की बात कही और बताया कि इससे दुनिया में उनकी पकड़ बनेगी।संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत को बनाने का श्रेय जनता का है। जनता ने ही मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को जनता की सेवा करने का मौका दिया है।
मंच पर इनकी रही उपस्थित
खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह , गोला विधायक अमन गिरी, पलिया विधायक रोमी साहनी, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायिका मंजू त्यागी, निघासन विधायक शशांक वर्मा, लोकसभा प्रभारी अचिन मेहरोत्रा, लोकसभा संयोजक विनीत मनार, लोकसभा सहसंयोजक कुलभूषण, जिला प्रभारी वासुदेव मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष गोला विजय शुक्ला रिंकू, मैलानी नगर पालिका अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी,पलिया नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता,पूर्व सांसद जुगल किशोर।