नामित हत्या अभियुक्तो की गिरफ्तारी न होने से जनाक्रोश
उन्नाव।बारासगवर थाना क्षेत्र के गाँव लालगंज प्रथम के युवक की उसकी ससुराल डौंडियाखेड़ा में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के मामले में बारासगवर पुलिस द्वारा कथित मौत के दोषी पर कार्यवाही न किये जाने को लेकर शनिवार को भारी संख्या में परिजन व ग्रामीणों ने लालकुआं बक्सर मार्ग को टेढ़ा गाँव के पास घण्टों जाम किये रहे। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही और जाम खुलवाने के प्रयास करती रही। दी गई तहरीर के अनुसार बताते चलें कि 1 सितंबर को लालगंज प्रथम गांव निवासी शिवबरन पुत्र महावीर को उसके साले रामकुमार पुत्र छेद्दू डौंडियाखेड़ा लिवा ले गए थे ।जहां पेट दर्द से शिवबरन की मौत होने की सूचना शिवबरन की पत्नी को फोन पर उसके मायके वालों ने दी थी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे महावीर व उसके परिजनों ने रामकुमार से शिवबरन की मौत के बाबत जानकारी ली तो रामकुमार ने बताया कि हम लोग गंगा के उस पार खेतों में घूमने गए थे। वहीं अचानक शिवबरन का पेट दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई।मृतक के पिता का कहना है कि उसके मृत पुत्र के शरीर में चोट व खरोंच के निशान थे।शरीर में बालू भी लगी थी। जिससे साबित होता है कि मेरे पुत्र को उक्त लोगों ने ही गंगा में डुबा कर मार डाला।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक के शरीर में चोट के निशान व पेट में गंदे पानी की पुष्टि हुई और सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि रिपोर्ट कर रही है।बारासगवर पुलिस की दी गई इस तहरीर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर शनिवार को रोड जाम कर दी। मौके पर कई थानों के पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक बीघापुर जावेद अख़्तर भी पहुंचे। उनके समझाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाने पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए।