प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: प्रेमी की पिटाई से मौत, प्रेमिका ने खुदकुशी की कोशिश

विरोध करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के चाचा पर चाकू से किया हमला

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुए विवाद में युवक ने प्रेमिका के चाचा पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने उसे घेरकर जमकर पीटा जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसको आननफानन में हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसका चल रहा है।

मृतक की पहचान बांदा जिले के जसपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र उमाशंकर के रूप में हुई है। रवि का मौदहा के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने उसकी शादी भी तय कर दी थी, जो 2 नवंबर को होनी थी। वहीं युवती के चाचा का कहना है कि युवक को घर आने के लिए कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं मानता था।

बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे रवि प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। उसे देखकर युवती के परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान रवि ने प्रेमिका के चाचा पिंटू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

चाचा पर हमले के बाद युवती के अन्य परिजन और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए। उन्होंने रवि को घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। परिजनों की पिटाई से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, बल्ली और मुकेश, को गिरफ्तार कर लिया है।

चाचा का इलाज हमीरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज के दौरान हालत स्थिर बताई जा रही है। एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त कर ली गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं डॉक्टर आनंद त्रिपाठी ने बताया कि लड़की की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक