उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पटियाली थाना क्षेत्र के दरियागंज में माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई तालाब में डूबने से 7 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. बताया ये भी जा रहा है के मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. ये हादसा थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के पास हुआ
ट्रैक्टर ट्रॉली में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु सवार थे..अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हो गया.पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी बचाव कार्य में जुटे है घटना के बाद डीएम व एसपी समेत पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं.जानकारी के मुताबिक ट्राली 40 से 45 लोगों से भरी थी। हादसे पर दुःख जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुआवजा देने का एलान किया मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देंगे