![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/34efc432-c2d5-4ece-ad73-d52576d76b4c.jpg)
इमरान हुसैन
शाहबाद। क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति चंडीगढ़ में बेलदारी का काम करता था। 2 दिन पहले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों को 2 दिन के बाद शव मिला। सिफारिश पर दर्ज हुई एफआईआर। शव को गांव लाकर आज किया गया अंतिम संस्कार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव गुराडिया का रहने वाला 40 वर्षीय देशराज पुत्र रामलाल लगभग पिछले 5 साल से चंडीगढ़ में बेलदारी का काम करता था।
![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/06e7b31a-c75f-412d-9f9b-a2b63a6f8ab2.jpg)
चंडीगढ़ में 2 दिन पहले वह किसी काम से निकला था। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसको कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई ।गुजर रहे छात्रों ने एंबुलेंस से उसके शव को अस्पताल पहुंचाया सूचना पर पहुंचे परिजनों को 2 दिन के बाद शव मिला सिफारिश के बाद एफआईआर दर्ज हुई। परिजन शव को लेकर गांव आ गए जहां पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया । देशराज के 5 बच्चे थे जो लड़की और 3 लड़के जिसमें वह एक लड़की की शादी कर चुका है। वहीं हादसे से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी ग़म का माहौल बना हुआ है।