भाकियू अराजनैतिक की एक बैठक किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़। भाकियू अराजनैतिक की एक बैठक ब्लाक अफजलगढ़़ के डबाकरा हाल में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित की गई। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम धामपुर के नाम प्रभारी बीज भंडार को सौंपा। भाकियू अराजनैतिक की एक बैठक बुधवार को ब्लॉक अफजलगढ़ स्थित कासमपुरगढ़ी के डबाकरा हाल में आयोजित की गई। जिसमें किसानों से सम्बंधित जंगली जानवरों की रोकथाम, कटौती,जर्जर तार की मरम्मत, बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने, रानी नांगल व छतरीपट्टा की बन्द पड़ी खतौनियो को खुलवाने, बिजली के बिलों में हो रही गड़बड़ियों को ठीक कराने,कई वर्षो से जंगली जानवरों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित आदि समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि उनकी समस्याओ के निराकरण को लेकर शासन का उदासीन रवैया नही बदला तो संगठन आंदोलन के लिए विवश होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। भाकियू अराजनीतिक कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम धामपुर के नाम प्रभारी बीज भंडार मुनेश कुमार को सौंपा। प्रभारी बीज भंडार मुनेश कुमार ने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही उनकी समस्याओ को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व संचालन विरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सरदार महल सिंह के अलावा दर्शन सिंह फौजी, सरदार रणजीत सिंह,प्रेम कुमार, शिव कुमार, उदयवीर सिंह,सूरज सिंह, महेश कुमार तथा रूपचंद आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...