शान्ति पूर्वक मनाए ईद का पर्व-त्रिवेणी प्रसाद
बैठक मे न ई ओ पहुँचे न दिखाई दी चेयरमैन व उनके प्रतिनिधि भी रहे नदारद
क़ुतुब अंसारी /अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) त्योहार तो बहुत होते है पर एक दूसरे के गले मिला देने वाले त्योहार की कुछ बात ही और होती है जिसमे ईद का पर्व भी आता है।उक्त बाते कैसरगंज के सी ओ त्रिवेणी प्रसाद ने गुरुवार को जरवल पुलिस चौकी पर अलविदा नमाज को लेकर पीस कमेटी की बुलाई गई बैठक मे साम्भ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि आप लोगो को ईद के पावन पर्व के साथ शुक्रवार को होने वाले अलविदा की नमाज को लेकर कोई समस्या हो तो जरूर बताए उसका तत्काल निष्तारण किया जावेगा।
और लोगो को ईद की बधाई भी दी।बैठक को लोकतंत्र सेनानी व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार गुप्ता,कारी शकील अहमद ने भी ईद व अलविदा की नमाज को लेकर अपनी बात कही।अंत मे जरवल पुलिस चौकी के इंचार्ज अभय सिंह ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।बैठक मे भाजपा जरवल मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा,युवा नेता नवनीत कौशल,सभासद पीर मोहम्मद,अफजाल अहमद,सभासद प्रतिनिधि बाहर खा,चंदन गुप्ता,कमाल अहमद,शब्बू मंसूरी,प्रधान अदनानुल हक उर्फ मीनू,आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।लेकिन उक्त बैठक मे ई ओ संतोष कुमार चौधरी,चेयरमैन तस्लीम बानो व उनका कोई। भी प्रतिनिधि नही दिखाई दिया जो चर्चा का विषय भी रहा।