प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में जूम के माध्यम से बैठक आयोजित हुई

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर ।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कक्ष में जिला बिजनौर में नए प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चयनित कर केंद्रीय विद्यालय समिति को दे दी गई है। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय समिति के प्रधानाचार्य द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की विद्यालय की स्थापना होने तक विद्यालय संचालित करने के लिए एक अस्थाई भवन की आवश्यकता है, जिसमें 15 कक्ष व प्रत्येक कक्ष में छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा बिजली पानी की भी व्यवस्था हो। प्रधानाचार्य द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि डीसी केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया जाएगा। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देश दिए कि निरीक्षण की तिथि निर्धारित कर उनको अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम मधुसूदनपुर स्वाहेड़ी में प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के अन्य बिदुओं की गहनता से समीक्षा की गयी तथा उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विजय वर्धन तोमर, हर्ष चावला, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय बृजेश पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक