
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । स्थानीय किसान सहकारी चीनी मिल में ठेकेदार की ओर से काम पर लगाए गए एक नाबालिग किशोर की ब्वायलिंग हाउस में काम करते हुए ऊपर से उतरने के दौरान पैर फिसल कर गिरनेे से गंभीर घायल होने के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर ठेकेदार ने परिजनों पर दबाव बनाकर किशोर के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया और अंतिम संस्कार करा दिया। किसान सहकारी चीनी मिल के ठेकेदार मुशर्रफ ने गौरव कुमार (17 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अंबेडकर कालौनी समीपुर को घर से बुलाकर मिल के ब्वायलिंग हाउस में ऊपर की ओर काम करने के लिए चढ़ा दिया। वहां से ऊतरने के दौरान पैर फिसल जाने की वजह से नीचे गिरकर किशोर गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नगर के पूजा हास्पिटल में लाया गया। यहां ठेकेदार मुशर्रफ ने किशोर की आयु 19 वर्ष दर्ज करायी। जबकि आधार कार्ड के अनुसार गौरव कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह की जन्मतिथि 13 सितम्बर 2006 दर्ज होने के चलते उसकी मायु मात्र 17 वर्ष 21 दिन ही रही है। पूजा अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी हालत गंभीर देखते हुए किशोर गौरव को हायर सैंटर रैफर कर दिया। परिजनों के उसे उपचार के लिए जालीग्रांट अस्पताल ले जाए जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की ओर से मृतक किशोर गौरव का पोस्टमार्टम कराए जाने को कहने पर ठेकेदार मुशर्रफ ने उन पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम को शव नहीं जाने दिया और अंतिम संस्कार करा दिया। उधर इस मामले में ठेकेदार ने पुलिस को भी दुर्घटना में किशोर की मृत्यु हो जाने की कोई सूचना नहीं दी। किशोर गौरव की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार से इस संबंध में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है ।न ही उन्हें कोई तहरीर मिली है यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।