
- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी बर्निंग कार
- कार सवारो ने कूदकर बचाई जान
- वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक दिल्ली से सहारनपुर जाती हुई गाड़ी में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही पलों में गाड़ी जलकर राख होती हुई नजर आई । राहगीरों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि कार में सवार दो युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई।

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार बता दें कि गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा फ्लाईओवर पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के ऊपर एक चलती कार में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय मोहम्मद ग़ालिब पुत्र मोहम्मद शाहिद अपने 20 वर्षीय छोटे भाई फरीद अहमद के साथ दिल्ली से सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही कार सिकरोडा अंडर पास के ऊपर पहुंची अचानक से रेनॉल्ट ट्राइबर कार में वायरिंग में शार्ट सर्किट होकर स्पार्किंग होने लगी जिस कारण से अचानक आग लग गई। समय रहते दोनों भाई सुरक्षित बाहर निकल आए।
एसीपी मसूरी ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे थाना मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत अचानक से दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना के आधार पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया । कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है। कोई जानहानी नहीं है।