भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित सोफिया गर्ल्स स्कूल के पास गुरुवार दोपहर चलती कार में अचानक आग लग गई। स्कूल से 10 मीटर की दूरी पर इको स्पोर्ट्स बर्निंग कार बन गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। इससे स्कूल की छात्राएं घबरा गईं। चालक ने भी भागकर अपनी जान बचाई। पॉश एरिया बेगमपुल पास सोफिया गर्ल्स स्कूल से 10 मीटर की दूरी पर नई इको स्पोर्ट्स में अचानक आग लग गई। सड़क पर खड़े-खड़े ही नई गाड़ी में आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और कार भयंकर तरीके से जलने लगी। छात्राएं कार को जलता देख अचानक घबरा गईं। कार लगते ही कार गोले में बदल गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी चालक कार में अंदर था। कार लगने का आभास होते ही चालक कार ने कार से कूदकर जान बचाई। मेरठ कॉलेज के एकाउंटेंट विपिन कुमार अपनी नई कार से कही जा रहे थे, जब वे सोफिया के पास पहुंचें, तभी शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी के कारण आग लग गई। उनहोंने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। उन्होंने बताया कि कार में आगे से इंजन की वायरिंग शॉर्ट हो गई, वायरिंग शॉर्ट होने के कारण ही आग अंदर चली गई और डीजल ने आग पकड़ ली। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।