लखीमपुर खीरी शहर में बिछाया जा रहा है एक के बाद एक सड़कों का जाल- निरुपमा वाजपेई

लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा कराए जा रहे हैं जनहित के विकास कार्य जोकि सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। नगर में एक के बाद एक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिस क्रम में मिश्राना पुलिस चौकी से दुखहरण नाथ मंदिर होते हुए रामा दाल मिल तिराहे से पीडब्ल्यूडी ऑफिस होते हुए हिदायत नगर चौराहे तक आठ में से सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य,खीरी रोड पर सौजन्य तिराहा से पालिका सीमा तक डिवाइडर के दोनों साइड पर हाथ में रोड का निर्माण कार्य,खीरी रोड पर गुरु नानक सिंह चौराहे से विकास भवन होते हुए सौजन्य तिराहा शौचालय/प्रतीक्षालय तथा हाटमिक्स रोड का निर्माण कार्य एवं शहर के मोहल्ला संकटा देवी, शाहपुरा कोठी, हिदायत नगर, नौरंगाबाद चौराहा एवं टीबी अस्पताल के पास पुलिया की एप्रोच का 8 में से कार्य कराया गया है। साथ ही नगर में आम नागरिकों की सुविधा के दृष्टिकोण से महिलाओं हेत पिंक शौचालय सहित विकास भवन, तहसील भवन, महाराज नगर दिव्यांग विद्यालय, कमलापुर, नौरंगाबाद प्राथमिक विद्यालय आदि स्थानों पर 10 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया गया है।

जनहित को स्वच्छ वातावरण एवं बच्चों के खेल कूद एक आवास विकास पार्क ,गांधी उद्यान पार्क, पंडित संकटा प्रसाद वाजपेई पार्क एवं सुभाष पार्क आदि का निर्माण/ सौदरीकरण कार्य कराया गया है। नगर क्षेत्र के कूड़ा डलाव घरों के कूड़ा निस्तारण हेत मजरा फॉर्म में एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य कराया गया है साथ ही नगर की मुख्य सड़कों की साफ सफाई हेतु रोड स्वीपर मशीन लगाई गई है शहर में और भी ऐसे विकास कार्य जनहित हेतु कराए जाने हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक