गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के सामने शनिवार की रात रोडवेज बस और फार्च्यूनर कार की टक्कर हो गई। फार्च्यूनर में सवार छात्र नेता समेत दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार से 50 हजार रूपया नकद बरामद किया है।
बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के मामखोर निवासी वरूण मिश्र पुत्र रामसमुझ मिश्र अपने मित्र सिधुआपार निवासी छात्र नेता विंध्याचल पांडेय 28 वर्ष पुत्र रामजी पांडेय व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ गोरखपुर जा रहे थे। रात 11 बजे जैसे ही हरदिया गांव के पास पहुंचे गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही सिविल लाइन डिपो की बस से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फाच्र्यूनर के परखच्चे उड गए। घटना में विंध्याचल पांडेय व पीछे बैठे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे वरूण मिश्र फाच्र्यूनर में बुरी तरह फंस गए। इस बीच बडहलगंज से गोरखपुर आ रहे एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ बांसगांव नितेश सिंह व बेलीपार प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने फाच्र्यूनर को काट कर फंसे वरूण मिश्र को बाहर निकलवा कर इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया है।