सीतापुर में दर्दनाक हादसा : पेड़ से टकराई कार तीन की मौत, एक घायल

-मृतक व घायल राजधानी लखनऊ के निवासी, पूर्णागिरी से दर्शन कर लौट रहे थे घर
सीतापुर। जनपद के थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके में शनिवार की देर रात पूर्णागिरि से वापस आ रही कार संख्या यूपी 32 एलएन 4011 जब सीतापुर गोला मार्ग पर इमलिया इलाके के शेरपुर से गुजर रही थी। तभी बीच सड़क पर पहले से मरे पड़े कुत्ते को देखकर ड्राइवर को लगा कि यह जिंदा सड़क पर बैठा है। कुत्ते को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे पश्चिम दिशा में खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई। कार की स्पीड काफी तेज होने के चलते उसके परखच्चे उड़ गये। यह घटना देख गांव वालों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में ग्रामीण सब मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अंदर फंसे सभी को बाहर निकाला। तब तक उसमे सवार 4 में से तीन की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। उन सभी की पहचान उनके पास मौजूद ड्राइवरी लाइसेंस से हुई। मिली जानकारी के अनुसार सभी दोस्त साथ साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन करके वापस आ रहे थे। कार में सवार अजय शर्मा 32 उर्फ सोनू निवासी लखनऊ, अमित 35 निवासी मयूर बिहार थाना पारा लखनऊ, सन्दीप सिंह 34 निवासी लखनऊ तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य साथी रिषि गुप्ता 35 उर्फ मोनू निवासी लखनऊ गम्भीर रूप से घायल हैं। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।