श्मशान घाट पर शवों का ढेर, जलाने के लिए पड़ने लगी लकड़ियां कम

कोरोना के चलते मौतों का लगातार बढ़ रहा ग्राफ

भास्कर ब्यूरो

लखीमपुर-खीरी : कोरोना के चलते मौतों का आंकड़ा निरन्तर बढ़ता जा रहा है।अब हालात यह है कि श्मशान घाट पर शवों की लाइन लगी है और उन्हें जलाने के लिए लकड़ियां कम पड़ रही है। श्मशान घाट के महापात्र अशोक कुमार द्विवेदी ने डीएम खीरी शैलेंद्र सिंह से लकड़ी का इंतजाम कराने की मांग की है।
शनिवार को श्मशान घाट पर 22 से ज्यादा शव पहुंचे हुए थे।सात शवों को एंबुलेंस से ले जाया गया था।उनकी मौत कोरोना से हुई थी।आठ शवों को लेकर पहुंचे उनके परिवारीजनों का कहना था कि सभी की मौत सांस लेने में दिक्कत,सर्दी,जुकाम और बुखार के कारण हुई है ये सभी लोग एक-दो दिन के अंदर ही बीमार हुए और काल के गाल में समां गये।शवों को जलाने के लिए यहां 16 चबूतरे बनाए गए हैं बताया जाता है कि जब चबूतरे नहीं मिल पाए तो लोगों को जमीन पर ही शव जलाना पड़ा।

महापात्र अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्मशान घाट पर शवों को जलाने के लिए केवल एक दिन की लकड़ी बची हुई है। उन्होंने डीएम खीरी को फोन पर सम्पर्क कर लकड़ी कम होने की बात कही।साथ ही अधिक से अधिक लकड़ियों की व्यवस्था कराने की भी मांग रखी।

खबरें और भी हैं...