भाजपा पर तीखा प्रहार, और लाल टोपी वाले के लिये मांगा वोट- नरेश उत्तम

जोनिहा/फतेहपुर । कस्बा जोनिहा में हुई समाजवादी पार्टी की विशाल रैली में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राजा रामपाल ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए सपा प्रत्याशियो के पक्ष में वोट करने की अपील की, वहीं कस्बा जोनिहा में पुलिस चौकी के पीछे समाजवादी पार्टी का विशाल जनसभा आयोजित हुई, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दूरदराज से आए हुए सभी लोगों को संबोधित किया, और साथ ही माताओं बहनों व बुजुर्गों को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है।

झूठी सरकार हटाओ, समाजवादी पार्टी लाओ : नरेश उत्तम

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा भाजपा जो जो कहती है, वह करती नहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जो कहते हैं, वही करते भी हैं, चाहे लैपटॉप वितरण की योजना रही हो या कन्या विद्याधन या  बेरोजगारी भत्ता का वादा किया हो, उन्होंने सब वादे पूरे किए हैं, प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा में मौजूद जनता से वादा किया कि हमारी सरकार बनते ही सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी व किसानों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा भी की, वही समाजवादी पेंशन जो पहले 500 मिलती थी वह 15 सौ रुपए दी जाएगी, सारी योजनाएं जो इस सरकार ने बंद कर दिया है, वह फिर से चालू की जाएंगी।

दयालु गुप्ता ने हाथ जोड़कर मांगे वोट

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आए हुए समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिंदकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दयालु गुप्ता को व जहानाबाद से मदन गोपाल वर्मा को भारी मतों से चुनाव जिताये,बिंदकी विधानसभा का ऐतिहासिक विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है, वही राजा रामपाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज के लोगों का दयालु गुप्ता को भारी समर्थन मिल रहा है, मैं अपने पाल समाज के लोगों से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि अपने बूथों से भारी संख्या में इन्हें अपना मत देकर जिताएं, जन सभा में समाजवादी पार्टी के बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी दयालु गुप्ता ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगे।

वही समाजवादी पार्टी के  जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने दयालु गुप्ता को व जहानाबाद प्रत्याशी मैदान गोपाल वर्मा को भारी से भारी जीत दिलाने का सभी लोगों से अनुरोध किया, जनसभा के दौरान जोनिहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे तथा अनुशासन व्यवस्था का सख्ती से पालन कराते रहे, इस दौरान महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा, जालिम सिंह, लल्ला गुप्ता, आशीष यादव (कार्यालय प्रभारी), कृष्णबली यादव (सेक्टर प्रभारी), आशीष गुप्ता, पिंकू शुक्ला सुधीर यादव, जसवंत, अमित यादव सहित हजारो की संख्या में सपाई मौजूद रहे, हेलीपैड में हेलीकॉप्टर देखने वालो की हजारो की भीड़ उमड़ी रही, जिसको नियंत्रित करने के पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें