प्रेमधाम आश्रम में ड्रग, नशा और उसकी रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।प्रेमधाम आश्रम में नागरिग मंच की ओर से ड्रग, नशा और उसकी रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना के साथ हुआ। मुख्यअतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन इंजी.मोअज्जम, डॉ. राखी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इंजी. मोअज्जम ने कहा कि समाज के युवा नशे की दलदल में फंस रहे हैं। समाज से नशे को उखाड़ फेंकने के लिए सभी समाजसेवियों को आगे आना होगा। इंजी. मोअज्जम ने विवाह समारोह में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने और लोगों से शादी समारोह में शराब परोसने की प्रथा को पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। डॉ. राखी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए और नशे से दूर रहने की सलाह दी।कार्यक्रम में फादर शिबू, फादर बेनी तकेकरा, आलोक त्यागी, मौलाना इरफान, शकील रजा, आयशा रजा, डॉ. हरविंदर सिंह, सिस्टर रेखा, अंबर रजा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले