प्रेमधाम आश्रम में ड्रग, नशा और उसकी रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।प्रेमधाम आश्रम में नागरिग मंच की ओर से ड्रग, नशा और उसकी रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना के साथ हुआ। मुख्यअतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन इंजी.मोअज्जम, डॉ. राखी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इंजी. मोअज्जम ने कहा कि समाज के युवा नशे की दलदल में फंस रहे हैं। समाज से नशे को उखाड़ फेंकने के लिए सभी समाजसेवियों को आगे आना होगा। इंजी. मोअज्जम ने विवाह समारोह में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने और लोगों से शादी समारोह में शराब परोसने की प्रथा को पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। डॉ. राखी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए और नशे से दूर रहने की सलाह दी।कार्यक्रम में फादर शिबू, फादर बेनी तकेकरा, आलोक त्यागी, मौलाना इरफान, शकील रजा, आयशा रजा, डॉ. हरविंदर सिंह, सिस्टर रेखा, अंबर रजा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक