
भोपाल। राजधानी में ब्लैकमेलिंग का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती पर तीन अलग-अलग थानों में अलग-अलग आरोप लगाकर एक कारोबारी को फंसाने की साजिश रचने का आरोप है। मामला चुनाभट्टी, कोलार और हबीबगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां हर बार कहानी बदली गई।
जानकारी के अनुसार पूरा घटनाक्रम चुनाभट्टी थाने से शुरू हुआ। यहां युवती ने कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन जांच के दौरान मामला कमजोर पड़ा। इसके बाद युवती द्वारा माफीनामा देने की बात सामने आई।
माफीनामे के कुछ समय बाद ही कहानी ने नया मोड़ लिया। युवती ने हबीबगंज थाने में कारोबारी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्ष गवाहों के आधार पर पुलिस जांच में आरोप निराधार पाए गए।
जब यह मामला भी टिक नहीं पाया तो युवती ने तीसरी बार कोलार थाने का रुख किया और इस बार शोषण से जुड़ा मामला दर्ज कराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों थानों में दिए गए बयानों में गंभीर विरोधाभास पाए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला आड़ीबाजी और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हो सकता है। हर बार केस कमजोर पड़ने पर नई कहानी और नया आरोप सामने आने से राजधानी में संगठित ब्लैकमेलिंग गैंग की आशंका भी जताई जा रही है।
पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे कई और खुलासे होने की संभावना है।फिलहाल पुलिस जांच जारी है और तीनों थानों से जुड़े दस्तावेज, बयान, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।















