शाहजहांपुर का एक ऐसा मंदिर जहां वर्ष में दो बार खुलते हैं मां दुर्गा मंदिर के कपाट: श्रद्धालुओं का उमड़ता है जनसैलाब

  • दशकों से मन्नत मांगने जाते हैं डीएम-एसपी और मंत्री, विधायक

शाहजहांपुर। जिले में कांट थाना क्षेत्र के कुर्रिया कलां के प्रसिद्ध दुर्गा देवी मंदिर के कपाट सोमबार को पूजा अर्चना के बाद पुजारी गुरुदेव दीक्षित ने सुबह चार बजे खोल दिये। कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं का रेला माँ के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। हर कोई पहले माँ के दर्शन करना चाहता था। मंदिर में भीड़ भाड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ लगातार मेले की निगरानी कर रहे थे। दूर दूर से आये लोग मंदिर के बाहर रात से ही मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले सभी लोग माँ के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए दौड़ पड़े।

मंदिर के बाहर नाई लोग बच्चो के मुंडन संस्कार कर रहे थे। जिन लोगों ने माँ के दरबार मे अपने बच्चों के लिए माँ से मन्नत मांगी थी। वह लोग मंदिर के बाहर हँसी खुसी अपने बच्चों का मुंडन करवा रहे थे। मंदिर के बाहर ही प्रसाद की दुकान भी लगी हुई थी जहां माँ को भोग लगाने के लिए मिष्ठान और नारियल बिक रहा था जहां से लोग माँ को भोग लगाने के लिए प्रसाद खरीद रहे थे।

माँ के दर्शन करने के बाद महिलाओं और बच्चों ने मेले में अपनी जरूरत के समान खरीदे, सबसे ज्यादा भीड़ चूड़ियों की दुकानों, और झूलों पर दिख रही थी। महिलाये जहां जम कर रंग विरंगी चूड़ियां खरीद रही थी वही बच्चे झूला झूलने में लगे हुए थे। माता के दरबार में कपाट खोलने के प्रथम दिन में शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस कप्तान राजेश द्विवेदी, बीजेपी नेता राकेश मिश्र अनावा , प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।

कांट से 14 किलोमीटर दूर कुर्रिया कलां मंदिर –

कुर्रिया कलां स्थित प्राचीन देवी मंदिर के पुजारी गुरुदेव ने बताया कि चैत्र नवरात्र के समापन पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट 7 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह चार बजे खोल दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि भक्तो की भारी भीड़ के मद्देनजर दर्जन भर लोग सुविधाओ को सुचारू रखने के लिए पिछले तीन दिन से बिभिन्न कार्यो में लगे हुए हैं।

आज सुबह पूजा के बाद श्रद्धालुओ के लिए दर्शन हेतु कपाट खुल गए जो कि दोपहर 1बजे तक खुले रहेंगे। शाम चार बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक देवी भक्त दर्शन कर सकेंगे। 8 व 9 अप्रैल को भी दर्शन का समय यही रहेगा। व्यवथापक मनुज दीक्षित,अनुज दीक्षित, अमित दीक्षित, विशोक मिश्रा ने बताया कि बीआईपी लोगो के आने तथा दर्शन हेतु भी व्यवस्था कर ली गई हैं।

छः माह बाद केवल तीन दिन के लिए ही खुलते हैं मंदिर के कपाट आश्चर्यजनक किन्तु ये बात सत्य है-

उत्तर प्रदेश का एकमात्र देवी मंदिर कुर्रिया कलां में स्थित है जो कि साल में केवल छः दिन ही खुलता है।चैत्र नवरात्र के समापन पर केवल तीन दिन के लिए तथा क्वार माह के नवरात्र के समापन पर भी केवल तीन दिन के लिए।वाकी पूरे वर्ष मंदिर के कपाट आम जनमानस के लिए बंद रहते हैं।वैसे मंदिर में रोज की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी द्वारा होती रहती है।

तीन दिन के देवी दर्शन के दौरान शाहजहांपुर के साथ ही आसपास के कई जनपदों के हजारों श्रद्धालु यहां पूजा पाठ करने आते हैं।इस मंदिर के प्रति लोगो की गहरी आस्था जुड़ी हुई है।लोगों का मानना है कि इस देवी मंदिर में केवल एक बार दर्शन मात्र से ही सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन