जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। बसकुचन इमामसाहिब इलाके में चल रही मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मार दिया गया है। अभी भी एक आतंकी के छीपे होने की खबर है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसकी पहचान नौपोरा बसकुचन शोपियां निवासी नसीर अहमद भट के रूप में हुई है। उसके पास से AK-47 राइफल, कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह कई आतंकी अपराधों में शामिल था और हाल ही में एक मुठभेड़ से भाग निकला था।
बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर
दो दिन पहले यानी 30 सितंबर को सुरक्षाबलों ने बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को मार गिराया था। SSP बारामूला रईस मोहम्मद भट ने बताया कि ये आतंकी बारामूला में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें भर्ती रैली विफल करने का टारगेट दिया गया था। इस रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 4-5 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। वे 4 अक्टूबर को राजौरी और 5 अक्टूबर को बारामूला में रहेंगे। अमित शाह के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में 5 दिनों में 7 आतंकी ढेर किए गए हैं।
घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी
घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के अहवातू में मंगलवार को सुरक्षाबलों जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार रात कुलगाम के वेस बटपोरा इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था।
आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी अबु हुरैरा के रूप में हुई है, यह जैश का ए कैटेगरी का आतंकी था। इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान और 2 नागरिक भी घायल हुआ था। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इस तरह से सोमवार से शुक्रवार तक कुलगाम में जैश के 3 और बारामूला में 2 आतंकी मारे गए हैं।