हरदोई में तीन दिवसीय लगेगा सेवा, सुरक्षा व सुशासन मेला: जिला स्तरीय परामर्श समिति की हुई बैठक

हरदोई । तीन दिवसीय सेवा, सुरक्षा व सुशासन मेला लगाने को लेकर जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक में तीन दिन क्या-क्या कार्यक्रम होंगे इसकी रूपरेखा बनाई गई और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी 25, 26 व 27 मार्च को मनाये जाने वाले सेवा, सुरक्षा व सुशासन मेले के सम्बन्ध में बैठक में कहा कि शासनादेश के अनुसार प्रतिदिन के कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे। 25 मार्च से रसखान प्रेक्षागृह में प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण करें व 25 मार्च को ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा 8 साल की उपलब्धियों पर आधारित फ़िल्म दिखायी जायेगी तथा प्रतिदिन अलग अलग थीम जैसे, कृषि, महिला सशसक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, अवसंरचना विकास आदि पर आधारित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कराया जाये व विभिन्न विभागों का प्रस्तुतीकरण भी कराएं।

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व स्वीकृति पत्र देने, कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक व ग्राम स्तर पर भी कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व जिला परामर्श समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट