रैतिक परेड में दिखी अनोखी छटा, आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

परेड के दौरान पुलिस, पीएसी के जवानों ने दी तिरंगे को सलामी

पुलिस लाइन समेत सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया

एसपी अभिनंदन को मिला पुलिस महानिदेशक सिल्वर मेडल

बांदा जिले में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, धूमधाम एवं पारंपरिक ढंग से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्प कराया। पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड में आयुक्त दिनेश सिंह सर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के नायकों को नमन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने पुलिस अधीक्षक को डीजीपी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। जिला जज गजेंद्र सिंह समेत आयुक्त, आईजी व एसपी अभिनन्दन ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं एवं सराहनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक