बाराबंकी के होटल में युवक ने लगाई फांसी, वीडियो कॉल पर परिजनों से कर रहा था बात, फिर…

बाराबंकी । बाराबंकी शहर के छाया चौराहे स्थित मधुबन लॉज में एक युवक द्वारा होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। युवक ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब वह देर रात अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था। दो दिन के भीतर होटल के कमरे में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है।

मृतक की पहचान शशांक सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना के रूप में हुई है। वह लखनऊ के टिकैत राय तालाब कॉलोनी, थाना बाजार खाला क्षेत्र का निवासी था। बताया जा रहा है कि वो एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर था। किसी काम के सिलसिले में बाराबंकी आया था। बुधवार को उसने मधुबन लॉज में कमरा बुक कराया। इसके बाद ही उसने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की और फांसी लगाने की बात कहते हुए अपनी कोशिश भी शुरू कर दी।

इसके बाद लखनऊ में बैठे परिजन हड़बड़ा गए किसी तरह नंबर तलाश कर बाराबंकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस फौरन अलर्ट होकर लॉज आ गई। यहां अचानक पुलिस को देखकर स्टॉफ सकते में रह गया। आनन-फानन ब्यौरा लेकर कमरा खुलवाया गया तब तक शशांक जान दे चुका था। कमरे के मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही होटल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या की वजह तलाशने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment