चाकूबाजी में एक युवक गम्भीर घायल

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना के कुरेशीयान मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया। जब कुछ युवकों द्वारा घर के बाहर बैठे एक युवक पर पहले गाली गलौज कर मारपीट की गई वही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लिहाजा परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की है। घायल अवस्था में युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार बता दे कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में विगत दिवस एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। हालांकि दोनों ही पक्षों में फैसले की बात चल रही थी। तभी एक पक्ष द्वारा नाराज होकर अपने घर चले गए तभी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गुस्से में आकर घर के बाहर बैठे एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया और जान से मारने की नियत से फायर भी किया गया। परिजनों का आरोप है कि विगत दिवस पड़ोस के रहने वाले तीन युवकों द्वारा उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दिया था। जब इस मामले में उसके परिजनों से बात की गई तो वह लोग गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों का आपस के लोगों द्वारा फैसला कराया जा रहा था। तभी गुस्साए एक पक्ष के युवकों द्वारा घर के बाहर बैठे आसिफ के साथ मारपीट शुरू कर दिया और जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की, इसके उपरांत उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर आसिफ को गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में फायरिंग की सूचना पर हड़कंप मच गया। और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। लिहाजा घायल अवस्था में पड़े युवक को पुलिस और परिजनों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डासना में एक युवक को चाकू मारने की सूचना पर आनन फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा फ़ायरिंग करने की शिकायत दी गई है । शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ उस्मान कॉलोनी में भी बच्चों के मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें शेरू पुत्र बाबू चाकू लगने से घायल हुआ है। इस मामले में भी पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर ले जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक