शिकोहाबाद में खेत में गए युवक की सिर में गोली मारकर हत्या

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के थाना क्षेत्र नौशेरा में में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जी हां हम बात कर रहे हैं थाना क्षेत्र शिकोहाबाद की l आपको बता दें कि आज दोपहर 11 बजे के करीब नौशेरा गांव का रहने वाला अवनीश अपने खेतों की तरफ गया था lउसी समय किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गोली युवक के सिर में लगी है इस घटना को किसने अन्जाम दिया ये अभी तक साफ नही हो पाया है यह घटना नेशनल हाईवे 2 गांव नौशहरा के पास की है राहगीरों ने जैसे ही शब को देखा वैसे ही पुलिस को सूचना दी lसूचना मिलते ही सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार मौके पर पहुंचेlघटना की बारीकी से जांच की और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया lसीओ शिकोहाबाद का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा l बताया जा रहा है कि युवक पर कई वीघा जमीन है उसकी शादी शिकोहाबाद के गांव बिदरखा से हुई हैlयुवक के दो बच्चे भी हैं.पत्नी अक्सर मायके में रहती है इसलिए युवक शराब का आदी हो गया था पत्नी के मायके से न आने के कारण युवक सड़क किनारे कई प्लाट भी बिक्री कर चुका है घटना का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...