
० हत्या का आरोपी लगाकर आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
भास्कर न्यूज, नरायनपुर (मिर्जापुर)। नरायनपुर चौकी क्षेत्र के सिकिया बाईपास पर एक मकान में प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा दिए गये पार्टी आये युवक की संदीग्ध स्थिति मे मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार यादव पुत्र गंगा राम यादव (30) की सिकिया त्रिमोहनी के पास चाय पान की दुकान है। शाम 4 बजे दुकान से घर जा रहा था बीच रास्ते में लालचंद यादव के मकान के पास चल रहे पार्टी में दोस्तों के साथ सम्मिलित हो गया और दावत में ही वो जमीन पर सो गया। रात 9 बजे के लगभग मकान मालिक द्वारा जगाने पर जब मृतक नहीं जागा तो घरवालों को सूचना दी जिसपर घर वालों ने टेम्पो में लादकर स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां देखते ही डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। जैसे ही सुचना घर पर हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। युवक की दो वर्ष की एक पुत्री है और मृतक भी घर का इकलौता था। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित कर दिया है।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी श्यामधर सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घरवालों का आरोप है कि मृतक की हत्या हुई है उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था और उसका शरीर काला पड़ गया था और पार्टी में ही शामिल लोगों में से किसी ने उसकी हत्या की है।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण लोगों ने मिलकर लगभग शाम 5 बजे वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग को शव रखकर चक्काजाम कर दिया । परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जाम की सूचना पाकर सीओ सुशील कुमार यादव, अदलहाट व अहरौरा थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह व सीओ चुनार के आश्वासन पर ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
क्षेत्राधिकारी बोले: प्रथम दृष्टया युवक की मौत अधिक शराब पीने के वजह से प्रतीत हो रही
“युवक दावत में शामिल होने गया था , पार्टी में लोगों ने जमकर शराब पी । प्रथम दृष्टया युवक की मौत अधिक शराब पीने के वजह से प्रतीत हो रही हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का स्पष्ट कारण होगा । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुशील कुमार यादव सीओ चुनार”










