बांदा: आम आदमी पार्टी ने निकाली पदयात्रा, सड़कों पर लगाई झाडू

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। ‘गंदगी हटाओ, झाडू चलाओ’ पदयात्रा निकालकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर झाडू लगाई। आप कार्यकर्ता पदयात्रा के दौरान सड़कों पर नारे लगाते हुए निकले और आम लोगों से नगर में साफ-सफाई रखने की अपील की।

नगर को साफ-स्वच्छ रखने की अपील की

रविवार को आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सरोज देवी पाल के संयुक्त तत्वावधान में आप प्रदेश व प्रदेश प्रभारी/राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर ‘गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ’ पदयात्रा स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय से शुरू होकर महेश्वरी देवी मंदिर से वापस कोतवाली रोड से नगर पालिका परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई।

नगर को साफ-स्वच्छ रखने की अपील की

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर सामूहिक रूप से झाडू लगाकर सफाई की। पदयात्रा के दौरान संपर्क कर लोगों से नगर को साफ व स्वच्छ रखने की अपील की। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलता शर्मा, छात्र युवा संघर्ष समिति प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह कछवाह, किसान प्रकोष्ठ बुंदेलखंड प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष गुप्ता विनय गुप्ता, अनुभव कछवाह, अजय द्विवेदी, पंकज तिवारी, पंकज सिन्हा, फातिमा बीवी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।