AAP को तगड़ा झटका :इन 15 पार्षदों ने क्यों छोड़ा साथ, बना नया तीसरा मोर्चा

देश की राजधानी की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ, जब आम आदमी पार्टी(AAP) को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उसके 15 निगम पार्षदों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा देकर नया राजनीतिक समीकरण खड़ा कर दिया। पार्टी छोड़ने वालों में हेमचंद, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीषा और सुमन जैसे चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा देकर ‘आप’ के भीतर गहराते असंतोष को सार्वजनिक कर दिया।

इन नेताओं ने अब एक नए तीसरे राजनीतिक मोर्चे की घोषणा कर दी है, जिसका नाम रखा गया है ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस नए दल की औपचारिक शुरुआत की गई, जहां हेमचंद गोयल को इस थर्ड फ्रंट का नेता घोषित किया गया। वे अब इस नवगठित राजनीतिक मंच की रणनीति तैयार करेंगे और नेतृत्व करेंगे।

इस प्रेस वार्ता में कई पूर्व पार्षदों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक असंतोष नहीं, बल्कि राजधानी की राजनीति में ‘आप’ के विकल्प के रूप में एक नया मोर्चा तेजी से आकार ले रहा है। मुकेश गोयल, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार लाडी, अनिल राणा और दिनेश भारद्वाज जैसे दिग्गजों की उपस्थिति ने इस घटनाक्रम को और भी गंभीर बना दिया है।

क्या बोले पार्षद

इन पार्षदों का कहना है कि हम सभी निगम पार्षद दिल्ली नगर निगम में वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुने गए थे। परंतु, 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा। शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से आपस में समन्वय न के बराबर रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई। जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

बता दें कि 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बन गई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के राजा इकबाल नए मेयर और जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए हैं। मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल को 133 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मात्र आठ वोट प्राप्त हुए थे। AAP ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।