दिल्ली के आप नेता ने कम्पोजिट विद्यालय गोला का किया दौरा

-दिल्ली की तुलना में यहां के विद्यालयों को सुविधा देने में बताया फेल चित्र परिचय :

गोला, गोरखपुर। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के हमले के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक व पदाधिकारि राजनैतिक जमीन की तलाश में उत्तर प्रदेश के परषदिय विद्यालयों का दौरा कर के खामियां तलाश रहे हैं इसी क्रम में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने उपनगर गोला स्थिति कम्पोजिट विद्यालय गोला का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में विद्यालयों की स्थिति बहुत खराब है। विद्यालय में बनाये गये शौचालय प्रयोग लायक नहीं हैं वहीं पुरे परिसर में गंदगी का अंबार है। विद्यालयों की बदहाली को दबाने के लिए योगी सरकार राजनैतिक विरोधियों की आवाज को दबाना चाहती है। यूपी के सरकारी विद्यालयों की स्थिति बहुत खराब है। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में पूरी ताकत से पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सरकार बनाने के बाद यहां केजरीवाल माडल को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार थम गई है। लोगों को न बेहतर इलाज मिल पा रहा है और न ही शिक्षा।

उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कहा कि भाजपा सरकार से यूपी की जनता त्रस्त आ चुकी है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल, प्रदेश महासचिव यूथ विंग आकाश जायसवाल, जिला अध्यक्ष गोरखपुर यूथ विंग राघवेन्द्र प्रताप यादव सहित आप कार्यकर्ता मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...