आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-01-11-at-6.42.07-PM.jpeg

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गोगी के बेटे विश्वास बस्सी ने उन्हें मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत प्रदेशभर से विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार रात करीब 12 बजे गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों के मुताबिक गोगी घर में अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गोली चल गई।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गोगी कभी भी अपना निजी काम लेकर मेरे पास नहीं आए। हमेशा वह लोगों के काम लेकर मेरे पास आते थे। उनके किए हुए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनसे फोन पर हमेशा बात होती रहती थी। परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें