देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बद्रीनाथ पहुंचे आप कार्यकर्ता

भास्कर समाचार सेवा

जोशीमठ। उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किए गए देवस्थानम बोर्ड की निंदा चारों तरफ हो रही है। पंडा समाज तीर्थ पुरोहित समाज और विपक्षी दल के नेता निरंतर इस बोर्ड के विरोध में है। तो अब आम आदमी पार्टी ने भी बद्रीनाथ पहुंच कर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

बता दें कि शनिवार को आप नेता भगवती प्रसाद मेंदोली के नेतृत्व में आप युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की है। भगवती प्रसाद मेंदोली का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी सरकार जल्द से जल्द देवस्थानम बोर्ड को भंग करके पुरातन व्यवस्थाओं को बहाल करें। कहा कि बद्रीनाथ धाम में पहले की तरह पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों का मान सम्मान बना रहना चाहिए। गौरतलब है कि जहां इस वक्त कोर्ट के आदेश अनुसार बद्रीनाथ धाम में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में आप कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ धाम में जाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

खबरें और भी हैं...