दिल्ली के पटेल नगर से AAP विधायक राजकुमार आनंद को केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाया गया है। इसकी घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर जमकर आतिशबाजी की। पटाखे जलाकर ढोल की थाप पर डांस भी किया, जबकि दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगाया है। पटाखे जलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना और तीन साल तक की जेल की सजा तय की है।
मंत्री के समर्थकों के इस जश्न का वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा नेताओं ने लिखा- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिर्फ हिंदू धर्म और हिंदू त्योहारों से ही दिक्कत है। दीपावली पर पटाखे चलाने से प्रदूषण होगा, जबकि उनके मंत्रियों की आतिशबाजी से नहीं। क्या वे मंत्री पर कार्रवाई करेंगे।
गौतम की जगह मंत्री बने आनंद
विजयादशमी पर केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू विरोधी बयान दिया था। उन्होंने दिल्ली के बौद्ध दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई थी। इसका वीडियो भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जारी किया था। बताया गया है कि इस पर केजरीवाल ने नाराजगी जताई और राजेंद्र पाल को इस्तीफा देना पड़ा था। उन्हीं की जगह राजकुमार आनंद को मंत्री बनाया गया।
राजेंद्र पाल के पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति/जनजाति, रजिस्ट्रार ऑफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। अब यह मंत्रालय राजकुमार आनंद को दिए गए हैं।
मंत्री समर्थकों की आतिशबाजी से भाजपा नाराज
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने मंत्री के घर आतिशबाजी का वीडियो पोस्ट करके लिखा- हम हिंदू दिवाली पर पटाखे जलाए तो प्रदूषण फैलेगा, तुम्हारे कार्यकर्ता मंत्री बनने पर पटाखे जलाएं तो ठीक है। ये पटाखे स्पेशल होंगे, इनसे प्रदूषण नहीं फैलेगा। सारे कानून वैसे हिंदुओं के त्योहारों के लिए होते हैं।
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, यह केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा है। मैं उनके पूछना चाहता हूं कि आपको हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है। कई अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग दे दिया है।
आम आदमी पार्टी को ओर से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दिल्ली में आतिशबाजी न हो, इसके लिए बनीं 375 टीमें
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पटाखों पर बैन लगाया है। सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील की है। इसकी निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस की 210 टीमें बनाई गई है। वहीं, राजस्व विभाग ने 165 टीमें गठित की हैं। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
दशहरा पर पटाखों की जगह लाइट एंड साउंड शो
दिल्ली में पटाखों पर रोक का असर दशहरा के आयोजन पर भी पड़ा था। रावण दहन के वक्त पटाखों की जगह लाइटिंग और साउंड के जरिए आतिशबाजी का आनंद दिखाया गया था।