काशीपुर : आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रत्याशियों संग की बैठक

काशीपुर में बैठक करते आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ प्रभारी दिनेश मोहनिया।

दस मार्च को आएंगे अप्रत्याशित चुनाव परिणाम: मोहनिया

चुनाव कैंपेन कमेटी अध्यक्ष बाली ने मतदाताओं का जताया आभार

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की अगुवाई में पूरे कुमाऊं क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों एवं संगठन पदाधिकारियों की एक बैठक रामनगर रोड स्थित एक होटल में हुई। यहां पार्टी की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जनता का भी आभार व्यक्त किया गया।

प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के अपार प्यार के चलते प्रदेश में 10 मार्च को अप्रत्याशित चुनाव परिणाम आने हैं। इसकी कल्पना मात्र से भाजपा और कांग्रेस अभी से बेचैनी महसूस कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। चुनावी परिणाम हमारी आशाओं के अनुरूप आने जा रहे हैं।

पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं काशीपुर से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिन-रात जो कड़ी मेहनत की, उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जीत आप की होगी।

मंथन बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रामनगर से पार्टी प्रत्याशी शिशुपाल रावत, बाजपुर से सुनीता टम्टा बाजवा, बागेश्वर से बसंत कुमार, गंगोलीहाट से बबीता चंद, सितारगंज से अजय जायसवाल, किच्छा से कुलवंत सिंह, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन सिंह महर, सल्ट से सुरेश चंद बिष्ट, अल्मोड़ा से अमित जोशी, गदरपुर से जरनैल सिंह काली, कालाढूंगी से मंजू तिवारी सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”