प्रेमिका को होटल में ले जाकर आशिक ने की हत्या, फिर जो हुआ…

आगरा। यूपी में गुरुवार को एक प्रेमी ने होटल के कमरे में प्रेमिका की हत्या कर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जब प्रेमी युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो उसने 112 पर कॉल करके सूचना दी. इस पर पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जबकि प्रेमिका शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की सुबह पश्चिमपुरी में खंडेलवाल काम्प्लेक्स में रुके युवक ने 112 पर कॉल किया. उसने खुद का नाम जोगेंद्र बताया. जोगेंन्द्र ने सूचना दी कि वो और उसकी प्रेमिका पूजा उर्फ भारती होटाल में रुके थे. उसने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी विषाक्त खा लिया है. इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीं. होटल के कमरे में युवती बेड पर पड़ी थी. जबकि जोगेंद्र की हालत गंभीर थी. उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नगला निवासी 20 वर्षीय जोगेंद्र और पूजा ने किराए पर कमरा लेकर ठहरे थे. इस पर मृतका के पिता गोविंद का आरोप है कि युवक 20 फरवरी को बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था. इसकी जानकारी होने पर जोगेंद्र के घर पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई. जगदीशपुरा थाने में मामले की शिकायत भी की गई मगर सुनवाई नहीं हुई. वहीं सिकंदरा थाना पुलिस के मुताबिक युवक की हालत में सुधार होने का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

86 − = 78
Powered by MathCaptcha