एकतरफा प्यार में पड़े आशिक़ ने छात्रा को मारी गोली और फिर खुद को किया खत्म

सूरजपुर : सूरजपुर के प्रेमनगर इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में छात्रा को गोली मार दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली. आरोपी का नाम संजय भगत बताया जा रहा है.

एकतरफा प्यार में उठाया कदम
दरअसल आरोपी कॉलेज की एक छात्रा रानू साहू से एकतरफा प्यार करता था. दोनों प्रेम नगर कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर के छात्र थे. आरोपी संजय लगातार रानू पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन वह इंकार कर रही थी. शनिवार सुबह 10 बजे एक बार फिर आरोपी संजय ने रानू को शादी के लिए कहा. लेकिन छात्रा ने शादी की बात सुनते ही इनकार कर दिया. छात्रा ने जैसे ही संजय को मना किया उसने कट्टे से छात्रा के पेट में गोली मार दी. इसके बाद खुद की कनपटी पर भी गोली चलाकर सुसाइड कर लिया.

छात्रा की हालत गंभीर
छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहां छात्रा का इलाज जारी है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक