खटीमा झनकईया थाना पुलिस की हिरासत में आरोपी

खटीमा। पुलिस ने नाबालिग के साथ अभद्रता के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। बीते 26 मार्च को झनकईया थाना क्षेत्र का एक महिला ने झनकईया थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि राजीवनगर निवासी संदीप कश्यप अपने 8 अन्य साथियों के साथ उसके घर मे घुस आया और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बदतमीजी की।

नाबालिग से अभद्रता पर युवक गिरफ्तार

विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके आठ अन्य साथियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके चाचा के घर ग्राम चंदेली खटीमा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक