सोशल मीडिया पर लड़कियों को करता था अश्लील कमेंट, आरोपी वकील पहुंचा जेल

भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। सोशल मीडिया पर व्यक्तियों, महिलाओं, अल्पव्यस्क बालिकाओं के प्रति अश्लील कमेंट व गाली का प्रयोग करते हुए समाज में अश्लीलता फैलाने वाले आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस व्यक्ति का लंबा आपराधिक इतिहास है। इतना ही नहीं इसे गुंडा एक्ट में भी निरुद्ध किया गया है। लिहाजा इसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट पुत्र दधिबल साकिन चिलुआ थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यक्तियों,महिलाओं इत्यादि के प्रति अपशब्द का प्रयोग करते हुए कमेंट करने व अश्लीलता फैलाने का मामला प्रकाश में आया था।

इस संदर्भ में थाना अहिरौली बाजार पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 352 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस आधार पर आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट का एक विस्तृत आपराधिक इतिहास है। इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने में एसएचओ अहिरौली बाजार संजय दुबे की भूमिका अहम रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन