भास्कर समाचार सेवा
सैफनी/रामपुर। नगर निवासी समाजसेवी वसी मोहम्मद सैफी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के करीवी वता कर साज़िद सैफी व उनके पुत्र आजम खां सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बिधानसभा 30 बिलारी जिला मुरादाबाद से बिधायक का बसपा से टिकट दिलवाने के नाम पर एक करोड़ पिच्यासी लाख रुपये ठगना और पैसे मांगने पर जानलेवा हमला करने के मामले में न्ययालय के आदेश के वाद मुकदमा दर्ज हुआ पीड़ित ने पुलिस में भी आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई पीड़ित ने न्ययालय का दरवाजे पर इंसाफ की गुहार लगाई।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र और अन्य चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार सैफनी पुरानी ईदगाह मोहल्ला निवासी वसी मोहम्मद के मुताबिक संभल के दिल्ली दरवाजा मोहल्ला निवासी साजिद सैफी ने खुद को बसपा का वड़ा पदधिकारी बताते हुए पीड़ित के साथ ठगी की तीस विधानसभा बिलारी जिला मुरादाबाद के टिकिट का लालच देकर पीड़ित की जमीन का बेनामा अपने नाम करा लिया।पीड़ित के मुताबिक साजिद सैफी ने मुरादाबाद के सैदपुर चित्तु गाँव में स्थित कीमती जमीन का वेनामा अपने पुत्र आजम खान के नाम करा लिया जिसकी कीमत दो करोड़ चालीस लाख रुपये आकि गई है।पीड़ित के अनुसार टिकिट के लिये तय हुआ था कि इस जमीन की रकम एक करोड़ पिच्यासी लाख टिकिट दिलबाने के लिये अपने पास रखेगा।बाकी पचपन लाख की रकम उसको लौटाएगा।वसी मोहम्मद के मुताविक टिकिट नही मिला किसी और को मिल गया।तव पीड़ित ने साजिद सैफी से अपनी जमीन मांगी तव आरोपियों ने पीड़ित को किसी बहाने से बुला कर हमला कर दिया।इस कि पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनबाई नही हुई पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया तव आरोपियों के नाम मुकदमा दर्ज हुआ।