सीतापुर : सिस्टम के एक्शन ने एसडीएम पूनम भास्कर का कर दिया तबादला

महोली/सीतापुर। धान खरीद घोटाला हो या फिर तहसील में फैला दलालों का जाल हो, कई मामलों में चर्चा में रहने वाली एसडीएम पूनम भास्कर का आखिरकार तबादला हो गया। सिस्टम ने उनकी कार्यशैली को देखते हुए उनको प्रशासनिक पद से हटाते हुए न्यायिक एसडीएम बना दिया है। यही नहीं धौरहरा सांसद द्वारा मुख्य सचिव को पत्र भेजकर शिकायत करने का मामले ने एसडीएम की खूब किरकिरी कराई थी तहसील इलाके में धान खरीद में हुए घोटाले के बाद से ही एसडीएम पूनम भास्कर पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। हालांकि मामले में खुद का पाक-साफ साबित करने को लेकर उन्होंने स्टेनो को हटाने की खानापूरी की थी, लेकिन खरीद में घोटाले की जांच लगातार चलती रही।

सांसद द्वारा मुख्य सचिव से की गई थी शिकायत, एडीएम कर रहे जांच

सू़त्रों की मानें तो एक सत्ताधारी का हाथ होने के चलते उस समय तो कार्रवाई की जद से बच गईं, लेकिन शासर स्तर से जारी जांच में बड़ी कार्रवाई होना तय मानी जा रही है। वहीं तहसील में दलालों के नेटवर्क से जनता परेशान है। इसकी शिकायत लोगों ने धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा से की थी। जिसके बाद सांसद ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर धान खरीद में हुए घोटाले और तहसील में दलालों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर किए जा रहे कार्यों की शिकायत कर जांच करने की मांग की थी। जिसकी जांच एडीएम न्यायिक न्यायिक हरिशंकर शुक्ला कर रहे हैं।

अधिवक्ताओं ने किया था कोर्ट बहिष्कार

एसडीएम पूनम भास्कर ने बीते माह एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे खफा वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील में जुलूस निकाला था। यही नहीं आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। वहीं बैठक कर एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था, जो लगातार जारी था। एसडीएम के तबादले के बाद अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए इसे सिस्टम की उचित कार्रवाई करार देते हुए अधिवकता समाज की जीत बताया।

नवागत एसडीएम ने संभाला कार्यभार

नवागत उपजिलाधिकारी अभिनव यादव ने बुधवार को तहसील पहुंचकर चार्ज ले लिया। 2014 बैच के पीसीएस मूलतः बलिया के निवासी अभिनव यादव ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाएगा। तहसील आने वाले फरियादियों और वादकारियों को उचित न्याय मिले यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ बैठक की। इसके बाद विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अन्य बिंदुओ को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें