
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से बरामद की गई कच्ची और देसी शराब को शनिवार को न्यायालय के आदेश पर नष्ट कर दिया गया। एसडीएम और सीओ ने अपने सामने यह कारवाई करवाई। शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से क्षेत्र में अलग-अलग कच्ची और देसी शराब बरामद की गई थी इसके संबंध में 169 मुकदमे दर्ज किए गए थे। लंबे समय से लंबित चल रहा है मुकदमों का निस्तारण न्यायालय अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कन्नौज द्वारा किए जाने के बाद शराब को नष्ट करने के आदेश दिए गए थे।
न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी सीओ सदर कमलेश कुमार कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने कोतवाली प्रसार में जेसीबी मशीन मंगवाकर एक बड़ा गड्ढा खुदवाया और उसमें उक्त शराब को नष्ट करवा दिया।
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि 169 मुकदमों से संबंधित देसी और कच्ची शराब के चल रहे मुकदमों का निस्तारण माननीय न्यायालय ने कर दिया था और शराब को नष्ट करने के आदेश दिए गए थे जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।